Trending Now




बीकानेर,गौ पालकों के लिए अच्छी खबर है। उरमूल डेयरी अब दूध का दो रुपए प्रति किलो का अतिरिक्त भुगतान करेगी। गुरूवार को उरमूल डेयरी की आमसभा में यह निर्णय लिया गया। दूध के खरीद मूल्य में की बढ़ोतरी एक अक्टूबर से प्रभावी भी हो जाएंगी। साथ ही पशुआहार के दाम कम कर दिये गये है। इतना ही नहीं अब लंपी बीमारी से बचाव के लिये भी एक तारीख से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। डेयरी की ओर से एक लाख चालीस हजार वैक्सीन की खरीद की है। ये वैक्सीन गौवंश को लगाई जाएगी ताकि लंपी बीमारी से उनका बचाव हो सकें। आमसभा में वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्तुतिकरण के साथ ही पंूजीगत बजट भी पेश किया गया। गौपालकों ने भुगतान की देरी को लेकर रोष भी जताया। ऐसे में 10 अक्टूबर तक पूर्व का सभी बकाया भुगतान करने का निर्णय किया गया। आमसभा में विगत बैठकों के प्रस्तावों व नये प्रस्तावों सहित आय व्यय के लेखे जोखे का अनुमोदन किया गया। बैठक में अध्यक्ष नोपाराम जाखड़,एमडी एस एन पुरोहित सहित संचालक मंडल के सदस्य

Author