Trending Now












बीकानेर,जिला परिवहन कार्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम है। आए दिन बिजली गुल होने के साथ-साथ इंटरनेट बंद हो जाता है, जिससे सर्वर डाउन हो जाता है। इससे यहां वाहन संबंधी कार्य के लिए आने वाले वाहन मालिकों को परेशानियों से जूझना पड़ता है। यहां डीटीओ के पद रिक्त होने से भी वाहन संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इंटरनेट बंद था। शनिवार और रविवार को अवकाश होने से काम नहीं हुआ। अब सोमवार को इंटरनेट बंद होने से काम लोग के लिए अधिकारियों के चक्कर निकालते रहे। सूत्रों की मानें तो परिवहन विभाग में डीटीओ के तीन पद रिक्त हैं। तीन डीटीओ का अतिरिक्त चार्ज अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर के पास है। इनके केबिन में भी इंटरनेट नहीं चला, जिससे वाहन पंजीयन, वाहन ऑनर ट्रांसफर, चालान संधारण, राष्ट्रीय व अंतर राज्य परमिट, कर चुकता प्रमाण पत्र, वाहन एनओसी, लोन निरस्त और ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धी काम अटके रहे। बीकानेर सिटीजन एसोशिएशन के सचिव एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग में अधिकारियों की लापरवाही के कारण आए दिन इंटरनेट सेवा बंद हो जाती है, जिससे परेशान आमजन को होना पड़ रहा है।

Author