Trending Now












बीकानेर,पानी की समस्या को लेकर पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। हालात यह है कि जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर तक नहीं है। जिसकी वजह से आएं दिन जलदाय विभाग के कार्यालयों पर प्रदर्शन व हंगामें हो रहे है। बुधवार को वार्ड 33 के लोगों ने पार्षद मनोज नायक की अगुवाई में प्रदर्शन कर पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की। पार्षद का कहना है कि 2019 में जलदाय विभाग की ओर से क्षेत्र में पाईप लाइन बदलने के लिये प्रस्ताव बनाया था। लेकिन अब तक इसको धरातल पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। ऐसे में नहरबंदी के दौरान उत्पन्न जल संकट से क्षेत्र के वांशिदे भी परेशान है। हालात यह है कि पीने का पानी भी नहीं मिलने से मजबूरन अधिक दाम देकर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। जिला प्रशासन की ओर से तो टैंकर की भी कीमत तय की गई है। किन्तु टैंकर संचालक अधिक राशि वसूल कर रहे है। जिनकी मॉनिटरिंग भी प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। नायक ने कहा कि अधिकारी बोल रहे है दस दिनों में काम कर देंगे। किन्तु ऐसा लगता नहीं है कि वे इस समस्या का समाधान कर देंगे।

Author