
बीकानेर,पुरानी गजनेर रोड स्थित तिरूपति अपार्टमेंट में निर्मित फ्लैट्स में अनैतिक और जादू टोना की गतिविधियों के किस्से आम होने से यहां के निवासियों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आभा पैलेस के सामने तिरुपति अपार्टमेंट नाम से बहुमंजिला फ्लैट्स बने हुए हैं जिनमें ए से लेकर एफ तक करीब पांच सौ से अधिक फ्लैट बने हुए हैं।पिछले कई दिनों से अपार्टमेंट्स में अनेक अनैतिक गतिविधियां हो रही है और कुछ लोग जादू टोने टोटके करते हैं,अनेक बार पेट्रोल निकालने और चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
यहां के निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के प्रबंधन को अनेक बार अवांछित गतिविधियों की सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से यहां के लोग काफी परेशान है।निवासियों ने पुलिस को सूचित कर कार्यवाही करने की मांग की है।बताया गया कि प्रबंधन ने घटना के बाद फोन उठाने ही बंद कर दिए हैं।