Trending Now




बीकानेर ,राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 में विक्रम ईशरवाल के चयन होने पर बीकानेर,जयपुर और जेसला गांव में परिवार वालों, मित्रगणों ने खुशियां मनाते हुए विक्रम और पिता किशनाराम ईशरवाल तथा माता शांति देवी को बधाइयों के साथ इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। इस सफलता का श्रेय किसे देने के सवाल पर विक्रम ने कहा कि अपनी 4 साल की मेहनत के साथ अपने पिता जो कि निदेशक,राज्य बीमा एंव प्रावधायी निधि विभाग जयपुर में वरिष्ठ अतिरिक्त पद पर कार्यरत है के साथ अपने बड़े भाई जो कि आईएएस की तैयारी में लगे है के मार्गदर्शन और अपनी माता के आशीर्वाद को देते है।श्री विक्रम ने बताया कि उन्होंने माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करते ही निश्चय कर लिया था कि वो भी अपने पिता की तरह प्रशासनिक सेवा में जाकर ही समाज व देश की सेवा करेंगे। विक्रम ने अपनी सफलता के लिए बताया कि उसने एम ए और भूगोल में एमफिल करने के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में जाने के जज्बे पर चलते हुए दिन में 10 से 12 घण्टे तैयारी में दिए। तैयारी के लिए समाचार पत्र व पत्रिकाओं में करंट अफेयर के साथ विषय सम्बन्धी पुस्तकों का गहन अध्ययन किया जिस कारण उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता मिल गयी।

विक्रम का कहना है कि यह उनके जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है। वे अभी भी और ज्यादा मेहनत कर और ऊंचे पद पर पहुंचना चाहते हैं। मुख्य लक्ष्य सिविल सर्विस में जाने का है। इनका कहना है कि अभी चयन होने पर जो भी परिवार, मित्रगण शुभकामनाएं दे रहे हैं उनका मैं दिल से आभारी हूं और इससे मुझे और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Author