
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार से मौसम में बदल सकता है। उत्तर इलाके में जहां बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली तेज हवाओं के कारण पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी चलेगी। हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ (नए वेदर सिस्टम) के सक्रिय होने से २२ फरवरी को बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर क्षेत्र में २५ से ३५ किलोमीटर की गति से तेज आंधी चल सकती है। वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा शेष राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।