Trending Now


बीकानेर,इन दिनों पश्चिम राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है। इस भीषण गर्मी से जन-जीवन परेशान है। हालात इस कदर हो गए कि दोपहर के समय में शहर सूने नजर आने लगे है, मानो जैसे लॉकडाउन लग गया हो। बाजारों में पूरी तरह सून पसरी हुई नजर आ रही है। यही हालात, इन दिनों बीकानेर में बने हुए है। जहां भीषण गर्मी के चलते एसी-कूलर भी काम कम करने लगे है। अधिकांश लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बीच,सरकार के आपदा राहत विभाग और मौसम विभाग ने शनिवार शाम को एक जानकारी जारी कर राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। जारी जानकारी के अनुसार अगले 3 घंटों में बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, फलौदी में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने, धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश हुई तो इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

इस बार सामान्य समय से पहले होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में मानसून की एंट्री का सामान्य समय 25 जून माना जाता है, लेकिन इस बार 20 जून तक आ सकता है। उधर, शनिवार शाम को जोधपुर, जैसलमेर और गंगानगर में मौसम बदला। जोधपुर में आंधी के साथ बारिश हुई। शहर में कई जगह पर होर्डिंग गिर गए और पेड़ धराशायी हो गए। कई इलाकों की बिजली सप्लाई को थोड़ी देर के लिए बंद किया गया। जैसलमेर में बूंदाबांदी हुई। वहीं गंगानगर में आंधी चली।

ये शहर रहे हीटवेव की चपेट में
राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, फलोदी हीट वेव की चपेट में रहे। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

रविवार को भी रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य में रविवार को भी हीट वेव और तेज गर्मी का 3 जिलों में रेड और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 5 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है।

Author