Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत कैम्पों पर भाजपा के नेता दिलीप पुरी ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के नाम परिवर्तित कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है, उन्होंने कहा कि 50 यूनिट फ्री बिजली, चिरन्जीवी योजना में 10 लाख रूपये का फ्री ईलाज जैसी योजनाओं की बजट घोषणाओं के बाद सम्पूर्ण संसाधनों की कमी के चलते आम लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिला। अशोक गहलोत और सचिन पाइलेट की प्रतिद्वन्दता से पार्टी में बढ रहे अन्र्तक्लेश से उबरने के लिये व आम जनता में अपनी छवि बनाने के लिये बजट 2023-24 में घोषित योजनाओं का लाभ देने के लिये राहत कैम्पों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। परन्तु इन राहत कैम्पों के नाम पर चल रहे ‘आहत कैम्पों‘ में भारी अनियमितताओं के चलते जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहो है। इस भीषण गर्मी में आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए पुर्व की भांति लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ देना चाहिये था। परन्तु पार्टी की अन्र्तकलह से घबराकर मुख्यमंत्री प्रदेश में चल रहे कैम्पों की रजिस्ट्रेशन संख्या को बढा चढा कर बता कर कांग्रेस आलाकमान को प्रभावित करना व सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। 2023 के आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आस्था व विश्वास रखते हुए राजस्थान में कम से कम दो तिहाई बहुमत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनायेगी।

Author