Trending Now












बीकानेर,जी हाँ दोस्तो यह बहुत पुरानी कहावत थी कि”खुद मरियो स्वर्ग मिले” अर्थ कि किसी व्यक्ति को कुछ पाने के लिए खुद को ही मेहनत,संघर्ष या श्रम करना पड़ता है,किन्तु आज कुछ महत्वाकांक्षि लोगो की सोच इससे बिल्कुल पलट के है,ऐसे लोग बिना मरे यानि जीवित ही स्वर्ग पाना चाहते है, वो कैसे ? इनके लिए मरे कोई दूसरा और इनको जीते जी स्वर्ग मिले,यानी संघर्ष,श्रम,मेहनत कोई और करे और उसका फल इनको मिले । ऐसे लोग जब कोई व्यक्ति संघर्ष,शर्म,मेहनत जब करते है तब तो उनको साथ नही देते,उल्टा उनकी पीठ पीछे बुराई करते है,उसकी खिली उड़ाते है और यहाँ तक भी प्रमाण पत्र दे देते है कि फला व्यक्ति जैसा चाहता है वो जिंदगी में हासिल नही कर सकता,किन्तु जब वो ही व्यक्ति जब सफ़लता का मुकाम हासिल कर लेते है,तब उसकी सफलता के बड़ाई करके पुल बांधना,यानि उससे नजदीकी बढाना,और उसकी सफलता में खुद के योगदान की चर्चा करना और उसके अच्छे दिनों का लाभ उठाना । यहाँ सफल हुवे व्यक्ति के लिए भी बीकानेर सेवा योजना की तरफ से एक सीख है कि ऐसे लोगो को अपने अच्छे दिनों में नजदीक ही फटकने न दे और उन लोगो को और ज्यादा प्रोत्साहित करें जिन्होंने आपके संघर्ष में तन,मन या धन से स्पोर्ट करते हुवे आपके संघर्ष को प्रोत्साहित किया, न कि बाद में पैदा हुवे प्रोफेशनल या पेराशूटि लोगों को । यानि आपके साथ मरने वाले लोगो को ही स्वर्ग की प्राप्ति हो न कि बिना मरे दूसरे के त्याग पर जो स्वर्ग की मंशा रखते हो

Author