Trending Now












बीकानेर,करोड़ों रूपये के अवैध लेन देन से जुड़ा बीकानेर का हवाला कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बीते महिने बीकानेर में पकड़े गये जाली नोट माफिया गिरोह के कारण चर्चाओं में आये बीकानेर के हवाला कारोबार का नाम अब लखनऊ के अमीनाबाद में करीब 1.71 करोड़ की हवाला रकम के साथ पकड़े गये बीकानेर के दो युवकों के कारण सुर्खियों में आया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस ने सोमवार की रात खुफियां ऐजेंसी की सूचना पर अमीनाबाद के गणेशगंज मार्केट स्थित फ्लेट से बीकानेर के कालू कस्बा निवास राकेश पुरोहित पुत्र शीशपाल तथा श्रीडूंगरगढ़ के कीतासर गांव निवासी मनोज पुत्र शिवप्रसाद को दबोच कर उनके कब्जे से 1.71 करोड़ रुपये किये है। बताया जाता है कि इन दोनों के तार बीकानेर के हवाला कारोबारियों से जुड़े हुए है। खबर है कि इस मामले में लखनऊ पुलिस की विशेष टीम जल्द ही बीकानेर के हवाला कारोबारियों की कुण्डली खंगालने बीकानेर आ रही है । अब तक की जांच पड़ताल में आया है कि दोनों आरोपी बीते छह माह से लखनऊ में हवाला कारोबार रहे थे। इनकी कॉल डिटेल में कई नामी हवाला कारोबारियों के नाम भी सामने आये है। फिलहाल पुलिस इन नामों का सत्यापन करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमीनाबाद में पकड़ी गई रकम राजस्थान से ही आई है। इस मामले में हवाला माफिया कानपुर नयागंज निवासी भवानी शंकर का नाम भी सामने आया है। पुलिस को यह भी पता लगा है कि भवानी शंकर के तार बीकानेर के कई हवाला कारोबारियों से जुड़े हुए है। इससे पहले बीकानेर में पकडे गये जाली नोट माफियाओं के मामले में एसओजी भी बीकानेर के हवाला कारोबारियों के नेटवर्क पता लगाने में जुटी है। बताया जात है कि जाली नोट माफिया ने करोड़ो रूपये हवाला के जरिये ही देश के कोने कोने में पहुंचाये थे।

Author