
बीकानेर,मुम्बई, बीकानेर के युवा रंगकर्मी अविक गोस्वामी ने पृथ्वीराज कपूर द्वारा स्थापित मुम्बई के प्रतिष्ठित पृथ्वी थिएटर में नाट्य प्रस्तुति देकर बीकानेर शहर को गौरवान्वित किया।
अविक ने मुम्बई के अफ़साना थिएटर की द्विपात्रीय नाट्य प्रस्तुति ‘ए लाइफ इन द थिएटर’ में अभिनय किया। 25 जुलाई को ‘पृथ्वी थिएटर’ में सम्पन्न इस प्रस्तुति में अविक ने स्कैम 2003, ए सूटेबल बॉय और सोनचिरैया जैसी वेब सिरीज के चर्चित अभिनेता और निर्देशक गगन रियार के साथ प्रभावी प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध अमेरिकी नाट्य लेखक डेविड ममैट लिखित नाटक में अविक ने जॉन के पात्र को अपने सहज अभिनय और ऊर्जा से जीवंत कर दिया।
नाटक की एक के बाद एक दो लगातार प्रस्तुतियाँ हुईं और दोनों ही शो हाउस फुल रहे। अविक ने अपने अभिनय से मुम्बई के नाट्य रसिकों के दिलों में गहरा प्रभाव छोड़ा।
इसी नाटक की अगली प्रस्तुतियाँ मुम्बई में ही 2 व 3 अगस्त को प्रतिष्ठित रंगशिला ऑडिटोरियम में होंगी।