Trending Now












बीकानेर,प्रदेश के प्रख्यात रंगकर्मी अभिनेता ओम सोनी का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। सोनी का शनिवार दोपहर को देहावसान हो गया था। रविवार को सुबह उनके पवनपुरी दक्षिण स्थित निवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई जिसे रविन्द्र रंगमंच के आगे कुछ देर का विश्राम दिया गया। जहां बड़ी संख्या में बीकानेर, जयपुर तथा जोधपुर के रंगमंच,संगीत और साहित्य से जुड़े कलाकार ओमजी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उत्सुक खड़े थे। जैसे ही रविन्द्र रंगमंच परिसर में ओमजी की शव यात्रा पहुंची “ओम सोनी अमर रहे” के उद्घोष गूंजने लगे। सभी ने अपने चहेते रंग अभिनेता ओम सोनी को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके रंग जीवन का स्मरण किया।

इसके बाद शव यात्रा पुनः रवाना हो कर चौखूँटी स्थित मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मुक्तिधाम पहुंची जहां उनके पुत्र युवा रंगनिर्देशक व भजन गायक मयंक सोनी ने उन्हें मुखाग्नि दी। वरिष्ठ संगीतज्ञ लक्ष्मीनारायण सोनी, कामेश सहल, कैलाश भारद्वाज, प्रदीप भटनागर, मधु आचार्य आशावादी, रमेश शर्मा, अशोक जोशी, प्रदीप माथुर, राकेश मुथा, अविनाश व्यास, अभिषेक आचार्य, रामदयाल राजपुरोहित, दयानंद शर्मा, विनोद भटनागर,अमित असित गोस्वामी, रविन्द्र शुक्ला, दीपचंद सांखला, रामसहाय हर्ष, डॉक्टर सतीश कच्छावा, डॉक्टर राजेन्द्र सौगत, मनीष लाम्बा सहित ओम सोनी के परिजनों एवं मित्रों आदि ने नम आँखों से विदाई दी।

Author