
बीकानेर,बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र में एक युवक को समझाने गई पुलिस टीम पर युवक ने हमला कर दिया। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों के चोट आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया की थाना क्षेत्र के भादला गांव से सुचना मिली थी की युवक प्रेम सिंह परिवार और अन्य को पेट्रोल से आग लगाने की धमकी देकर कमरे का गेट बंद कर लिया है। जिस पर हैड कांस्टेबल गंगाराम और कांस्टेबल हेतराम पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे समझाइश के दौरान युवक ने हैड कांस्टेबल गंगाराम के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। साथी को बचाने आए जवान हेतराम के हाथों में युवक ने तलवार से वार किया जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोटें आ गए। पुलिस ने आरोपी प्रेमसिंह को गिरफ्तार कर जानलेवा हमले ओर राजकार्य बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। घायल जवान को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया है।