
श्रीगंगानगर जिले के गांव चक महाराजाका के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया। घटना में युवक का शरीर दो भागों में कट गया। जिसके कारण शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई।