
बीकानेर। वीडियो कॉल कर महिला के सामने अश्लील हरकते करने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में परिवादिया ने बरसि ंहसर निवासी मुलराम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि आरोपी मुलाराम उसके सामने अश्लील इशारे करता है तथा मोबाइ से वीडियो कॉल कर गंदी-गंदी हरकतें करता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ की विभिन्न में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।