
बीकानेर । श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हो रहे हादसे दर हादसो ने युवाओं की जान लेने का सिलसिला बना दिया है। रविवार रात को क्षेत्र के गांव उदरासर के श्मशान घाट में बना बरसाती पानी का कुंड एक 23 वर्षीय युवक की जीवनलीला समाप्त करने वाला बन गया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव का 23 वर्षीय युवक पवन कुमार पुत्र विष्णुदत्त ब्राह्मण रविवार रात को अपने खेत की आवारा पशुओं से रखवाली कर रहा था। प्यास लगने पर कुंड के पास पहुंचा और पानी निकालने लगा तो उसका पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। पानी ज्यादा होने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव राजकीय चिकित्सालय लाया ओर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस सबन्ध में मृतक के चाचा चुन्नीलाल ने मर्ग दर्ज करवाई है।