
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लडक़ी अपने घर वालों को बिना बताये ही घर से गायब हो गई। लडक़ी के परिजनों को एक युवक पर शंक है जो उनकी नाबालिग बेटी को इंदौर निवासी युवक अपने साथ भगा ले गया। इस संबंध में लडक़ी के मां ने नामजद युवक के खिलाफ जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 4 जुलाई को रात्रि को 2 बजे उसकी नाबालिग बेटी बिना कुछ बताये घर से निकल गई, जो कि अभी तक वापस नहीं लौटी। परिवादिया को शक है कि उसकी नाबालिग बेटी को इंद्रौर निवासी घीसु सिंह अपने साथ भगा ले गया। जो कि जैन पीसीओ में काम करता था। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।