बीकानेर। निमग की लापरवाही फिर आई सामने जहां युवक को अधखुले चैंबर में गिरने से मौत हो गई। अगर देखा जाये तो शहर के कई ऐसा इलाके है जहां मुख्य सड़कों पर सीवर लाइन के चैंबर खुले पड़े है या अधखुले पड़े है जहां हर समय हादसे होने का डर रहता है। ऐसा ही मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजपूत हॉस्टल के सामने एक अधखुले चैंबर में मॉर्डन मार्केट निवासी प्रद्युम्न सिंह पुत्र स्व. ललित सिंह जो अपनी बाइक से जा रहा था तभी राजपुत हॉस्टल के पास एक अधखुले चैबर में बाइक सहित नीचे गिर गया जिससे छात्रों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगर निगम की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया। प्रद्युम्न के पिता की भी तीन वर्ष पहले मौत हो गई थी।
बता दें कि शहर में जगह जगह चैंबर इसी तरह खुले अथवा अधखुले पड़े हैं। सीवर लाइन के काम के दौरान भी इसी तरह चैंबर खुले छोड़ दिए जाते हैं। निगम समस्याओं की जानकारी होने के बावजूद काम नहीं करता। यही हाल सीवर लाइन से जुड़े मामले में है। महापौर के दावे भी फेल है।