
बीकानेर,मोहर्रम चांद महीने की 8 तारीख की रात्रि को मौहल्ला कुचीलपुरा में कयामखानी समाज के सलीम खान गौराण, अहमद अली खलीफा, अमीन खलीफा, हसन खलीफा , अनवर अली सर्वा की टीम द्वारा अखाड़े के दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी अखाड़ों के उस्ताद, खलीफा एवं पठों ने शिरकत कर दंगल में हैरतअंगेज करतब दिखाकर मौजूद लोगों की दाद हासिल की। मौहल्ला कुचीलपुरान अखाड़े के आयोजक सलीम खान गौराण ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछली शुक्रवार की रात्रि को कुचीलपुरा चौक के अखाड़े में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उस्ताद और उनके टीम के पठो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। हमाल समाज के मुजफ्फर अली अंसारी, भिश्ती समाज के मुईनुद्दीन भिश्ती, छींपा समाज के इस्माइल छींपा, यासीन छींपा, डार समाज के मोहम्मद हुसैन डार, गुर्ज़र समाज के बुंदू गुर्ज़र, पठान समाज के
“सदाम हुसैन खलीफा,आसिफ खलीफा, मौहल्ला दमामियान के उस्ताद नजमुदीन, मौहल्ला पीजारान के उस्ताद चान्द मोहम्मद, मौहल्ला चुड़ीघरान के उस्ताद मुख्तार आलम, मौहल्ला कुचीलपुरान के मोहम्मद गफ्फार , मौहल्ला डिडूसिपाहियों के उस्ताद हेदर अली , अनवर छींपा, इमरान टाक , शाकिर हुसैन चौपदार
सहित आदि मौजूद रहे। अखाड़े में उस्ताद और खलीफाओं ने अपने पठों के साथ करतब दिखाए जिसमें लकड़ी बाना, बेटी, चकरी, लठ, पट्टा, ढाल पर, अखाड़े में विशेष मेहमान के तौर पर मौहल्ला कुचीलपुरान मस्जिद के मौलाना हाफीज जाकिर जमाली , बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल थे। इस अवसर पर मेहमानों ने पुरस्कार बांटे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को जिसमें मोमेंटो, माला और अन्य गिफ्ट्स शामिल थे।