Trending Now




बीकानेर, विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 17 सितंबर 2022 को अपने 58वें स्थापना दिवस और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण की सबसे बड़े रक्तदान अभियान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के नाम से एक ही दिन में एक हजार से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर नया कीर्तिमान रचने जा रही है।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस अभियान के देशव्यापी प्रचार के शुभारंभ की घोषणा करते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने बताया कि इस रक्तदान अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में एकता व रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए आज परीक्षण के तौर पर देश के सभी कोनों में रक्तदान शिविर आयोजित कर इस अभियान का आगाज किया जा रहा है। एक तरफ भारत में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सड़क मार्ग (18 हजार फीट) लेह लद्दाख से ऊपर खरदुंगला दर्रा में रक्तदान का प्रारंभ कर संस्था द्वारा मानव सेवा की एक अनूठी पहल की जा रही है।

लेह लद्दाख में स्थित खरदुंगला दर्रा में 18 हजार से भी ज्यादा फीट पर बर्फीली हवाओं के बीच मुम्बई से समागत दिव्यांग व्यक्ति श्री प्रकाश नाडर ने 121वीं बार रक्तदान करके पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि जब शारीरिक दृष्टि से अक्षम व्यक्ति कठिनाईयों की परवाह किये बिना 18325 फुट पर विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क पर जाकर रक्तदान कर सकता है तो उससे प्रेरणा लेकर हर एक सक्षम व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय संयोजक श्री हितेश भांडिया ने भी सबसे ऊंची चोटी पर जाकर स्वयं ने रक्तदान कर सभी को मानवता के इस अभियान में जुड़ने की प्रेरणा दी।

तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन आध्यात्मिक दिशा निर्देशन में सेवा, सस्कार और संगठन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों के संचालन के द्वारा समाज और राष्ट्र की सेवा में संलग्न है

Author