बीकानेर-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी राजेश त्रिवेदी ने आज विधायक सेवा केंद्र में कांग्रेस्जनो की बैठक ली
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो सर्वसमीति से निर्णय होगा वो हम लागू करेंगे संगठन को मजबूत करना हमारा लक्ष्य इसलिए सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को सौंपेंगे बैठक के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अलग कमरे में बैठकर सबकी भावनाओ को जाना
काबिना मंत्री डा बुलाकिदास कल्ला ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है और संगठन चुनावों में भी लोकतांत्रिक प्रणाली से जो सर्व मान्य नाम होगा उसे अध्यक्ष बनाया जाएगा इसके अलावा कल्ला ने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज हम सभी को इस बात को समझना होगा की जिला अध्यक्ष का दायित्व उस व्यक्ति को मिलना चाइए जो सर्वमान्य हो और आप सभी विश्वास रखे जो आपकी भावनाएं होगी उसी के अनुरूप जिला अध्यक्ष और संगठन का निर्माण होगा
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र में बैठक को मकसूद अहमद, जिया उर रहमान आरिफ, माशूक अहमद, चेतना चौधरी, सुनीता गौड़, देवेंद्र बिस्सा, राजकुमारी व्यास, रमेश व्यास, नंदलाल जावा, हजारी देवड़ा, रवि पारिक, फिरोज भाटी, राजू देवी व्यास सुमित कोचर मगन पनेचा रमजान अली कछावा, सांगीलाल वर्मा, अनिल कल्ला, उमा सुथार राहुल जादुसंग्त ने संबोधित करते हुए अपनी बात रखी
इस अवसर पर राजू देवी व्यास, देवकीनंदन व्यास, मंजू देवी गोस्वामी, शिवजी स्वामी, सुरेंद्र डोटासरा पाबूराम नायक, मुकेश राजस्थानी, एडवोकेट मोहमद असलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस्जन मौजूद थे