Trending Now




बीकानेर,आज नई दिल्ली में आयोजित 24 वीं राष्ट्रीय टेनिस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता श्रीचन्द पूनिया, रजत पदक विजेता रमेश वर्मा कांस्य पदक विजेता अनिता चैधरी तथा डिम्पल कुमावत का सांसद सेवा केन्द्र में श्री रविशेखर मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष टेनिस वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ राजस्थान के साथ रमेश वर्मा, पप्पूराम पंवार ने स्वागत किया।  इस प्रतियोगिता का आयोजन 05 जनवरी 2023 से 07 जनवरी 2023 तक हुआ। टेनिस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 85 टीमों ने भाग लिया, जिसमें बाॅयज वर्ग में 22 राज्य, गल्र्स वर्ग में 20 राज्य तथा उच्च वर्ग के 20 राज्यों ने भाग लिया। राजस्थान राज्य के सभी वर्गो ने पदक जीते जो कि इस प्रकार है-बाॅयज वर्ग राजस्थान ने गुजरात को हराकर गोल्ड मैडल जीता, गल्र्स वर्ग में राजस्थान ने पुडूचेरी के साथ प्रतिस्पर्धा कर सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया, उसी प्रकार उच्च वर्ग सिगंल में राजस्थान के श्री जयसिंह ने गोल्ड मैडल तथा उच्च वर्ग के डबल में रमेशकुमार वर्मा ने सिल्वर मैडल राजस्थान प्रदेश के नाम किया।
इस मौके पर रविशेखर मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष टेनिस वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ राजस्थान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं युवाओं को यह संदेश दिया की खेल खेलने से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि इसके साथ-साथ व्यक्ति का मानसिक विकास भी होता है। खेल जीवन का आधार है जो कि शारीरिक स्फुर्ति बनाकर रखता है, रविशेखर मेघवाल ने यह भी बताया की खेल वर्तमान में रोजगार का एक अच्छा माध्यम बनता जा रहा है जो कि युवा पीढी के लिए एक अच्छा विकल्प है युवा पीढ़ी को पढाई के साथ-साथ खेलो पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया।  आज के कार्यक्रम में चम्पालाल गेधर, श्रवण मंगलाव, श्रीचन्द खीचड, दुर्गादत्त चन्दन, अनिल कुमार धर्ट, मनोज बोथरा, श्याम जी ठेकेदार, हनुमान सियाग, दिनेश कुमार ज्याणी, श्याम धारणिया, जितेन्द्र खीचड, रमेश ठेकेदार, पदम जैन, राकेश पूनिया, महेन्द्र विश्नोई, विकास मांझू, मुकेश गोदारा के साथ बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author