बीकानेर,भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गांव शेरपुरा (महाजन) पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि अबकी बार 400 पार का हमारा संकल्प है। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि यह संकल्प हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृृत्व में भारत की दुनिया की तीसरी बडी आर्थिक ताकत बनाने वाला है। रविशेखर मेघवाल ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने शुरू से ही गरीब, दलित, पिछडे व आर्थिक रूप से कमजोर सख्स को हमेशा छलने का काम किया है वहीं दुसरी तरफ हमार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब को गणेश मानकर अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति की सेवा करने का प्रयास किया है। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि बरसों से जो कांग्रेस पार्टी जो गरीब को कुछ भी नहीं मान रही थी आज जब एक गरीब का बेटा चाय बेचने वाला जब इस देश का प्रधानमंत्री बना तो उसने कहा कि गरीब की सबसे बडी गारंटी मोदी बनेगा। जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिये कुछ भी नहीं था उसकी गारंटी मोदी ने ले ली है। आज कार्यक्रम के दौरान गांव शेरपुरा (महाजन) के बडे बुजुर्गों ने राम मंदिर के लिये रविशेखर मेघवाल को हमारे देश के यशस्वीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि हम सभी को यह कभी नहंी भुलना चाहिये की जब पुरा देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा था तब कांग्रेस पार्टी ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर अभिषेक समारोह में जाने से इंकार कर दिया था। दुख इस बात का भी है कि यह वही पार्टी है जिसने न केवल मंदिर निर्माण का विरोध किया बल्कि भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल भी उठाये। भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने बुजुर्गों से चर्चा करते हुये भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि यह केवल हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राम भक्तों के प्रयासों का ही परिणाम है जो आज अयोध्या में राम जन्म स्थान पर भव्य और दिव्य मंदिर बना है। रविशेखर मेघवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर यह संकल्प लिया कि इस बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से प्रचण्ड बहुमत दिलाकर अर्जुनराम मेघवाल को भारत की संसद में भेजेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं में अर्जुनराम मेघवाल को चैथी बार उम्मीदवार बनाये जाने पर काफी उत्साह और जोश देखा गया। आज की बैठक में पदमाराम मेघवाल, इमीचन्द मेघवाल, रामकुमार, कूमदास स्वामी, बाबुलाल शर्मा, अरजनगर गोस्वामी, बजरंगगर गोस्वामी, आदुराम जी मेघवाल के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक