
बीकानेर,श्रीरामजी व उनके साथ उनके भाइयों की निकलने वाली बारात का रमक झमक स्वागत एवं सत्कार करेगा। रमक झमक की टीम द्वारा बारातियों का पुष्प वर्षा से तथा श्री राम जी के परिवार के प्रमुख वरिष्ठजन,कुल गुरु एवं उनके साथ बारात में संग चलने वाले संत महात्माओं को मोतियों एवं रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’ एवं उनकी टीम बारातियों का चाय एवं लौंग इलायची से मनुहार एवं सत्कार करेगी। रमक झमक मंच के आगे बुजुर्ग महिला द्वारा बींद राजा श्रीराम, लक्ष्मण,भरत एवं शत्रुघ्न के घोल कर नजर उतारने की रस्म अदा की जाएगी।












