Trending Now












बीकानेर,पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर बीकानेर में बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक संभाग का मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.

बीकानेर में एक बार फिर दिन-रात का तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से शाम को पड़ने वाली ठंडक भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है।

बीकानेर में सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 के आंकड़े को पार कर गया है. न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले कुछ दिनों में पारा बीस से नीचे था। दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।

मौसम विभाग ने सोमवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में राज्य के उत्तरी भागों के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश के साथ मध्यम गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. बीकानेर जिले में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन तापमान में कुछ बढ़ोतरी जरूर हुई।

Author