Trending Now












बीकानेर,शुक्रवार शाम को अचानक आकाश में काले बादल छा गये और दिन में ही अंधेरा हो गया। थोड़ी देर में आकाश से पानी बरसना शुरू हुआ जो करीब पिछले आधे घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था की वाहन अपनी जगह छोडना शुरू कर दिया। शहर के फड़बाजार,कोटगेट,अणचाबाई अस्पताल, सूरसागर आदि इलाकों में पानी की रफ्तान इतनी तेज थी कि एकबारगी तो वाहन चालक सडक़ के किनारे खड़े हो गये। वही धनीधर महादेव मंदिर के तालाब में भी बरसात का पानी आया लोगों ने वहां जमकर की मौज मस्ती मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही कुछ जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर रखी थी। पिछले काफी दिनों से उमस भरी गर्मी से आमजन परेशान था आज की बारिश से कुछ राहत मिली है। नाले सफाई नही होने से पानी को जाने का रास्ता नहीं मिलने से पानी सडक़ों पर जमा हो गया। मौसम विभाग पिछले काफी दिनों से चेतावनी जारी कर रहा था कि बीकानेर सहित कई जिलों में मानसून की भारी से अति भारी बारिश होगी लेकिन लापरवाह प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि नाले थोड़ी से बारिश में ही ओवरफ्लो हो गये।

Author