बीकानेर:राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला उपसभाध्यक्ष अब्दुल बहाव ओर उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के संघर्ष का परिणाम केंद्र सरकार की घोषणा के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने घोषणा की इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार* प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश आह्वान के द्वारा महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को लेकर प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर और उसके बाद जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आगाह किया था उसके परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने आज महंगाई भत्ते की किस्त जारी की और साथ ही साथ राज्य सरकार ने भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महंगाई भत्ते की किस्त जारी की इसके लिए मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि हमारे साथियों को धन्यवाद है जो प्रदेश और जिले के आह्वान पर अच्छी संख्या में धरना और प्रदर्शन किया और उसका परिणाम है कि सोई हुई सरकार जागी और 1 जुलाई से महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी एलान किया।
जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि कोविड काल मे शिक्षको ओर कर्मचारियों ने बहुत काम किया है फिर भी सरकार पिछले तीन किस्तों का एरियर नहीं दे रही है सरकार को इस दिशा में भी विचार करना चाहिए। *जिलामंत्री गोविंद भार्गव,जिला महिला मंत्री माया पारीक,संघठन मंत्री लोकेश खोखर,जिला प्रवक्ता नंद किशोर शर्मा आदि संगठन के सभी पदाधिकारियों ने DA वृद्वि का स्वागत किया है।