Trending Now




बीकानेर,राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार हुआ खत्म ! अब नामों को लेकर कांग्रेसी क्षेत्रों में चर्चा , रामेश्वर डूडी , डॉ . चंद्रभान , रेहाना रियाज , अर्चना शर्मा , गोपाल सिंह ईडवा , धर्मेंद्र राठौड़ , पुखराज पाराशर , धीरज गुर्जर , राजेंद्र चौधरी , पवन गोदारा , सीताराम लांबा , अमीन कागजी , सतवीर चौधरी के नाम बताए जा रहे फाइनल , पुखराज पाराशर को बनाया जा सकता जन अभाव अभियोग का चेयरमैन , धर्मेन्द्र राठौड़ को RTDC या बीसूका का बनाया जा सकता चेयरमैन , धीरज गुर्जर को बीज निगम का बनाया जा सकता चेयरमैन , रेहाना रियाज को महिला आयोग , अर्चना शर्मा को समाज कल्याण बोर्ड , गिरिजा व्यास को देवस्थान बोर्ड , रामेश्वर डूडी को किसान आयोग , डॉ . चंद्रभान को बीसूका , डॉ . राजकुमार जयपाल को अजमेर ADA , सीताराम लांबा को बनाया जा सकता यूथ बोर्ड का चेयरमैन , पवन गोदारा को अन्य पिछड़ा वर्ग , दुर्रु मियां को मेवात विकास बोर्ड , मुमताज मसीह को वरिष्ठ नागरिक बोर्ड , बृजकिशोर शर्मा को खादी बोर्ड , और सुनील पारवानी को बनाया जा सकता सिंधी अकादमी का चेयरमैन

! संसदीय सचिवों की भी साथ ही नियुक्ति संभव , लगभग 15 संसदीय संसदीय सचिव बनाए जा सकते प्रदेश में , 10 से 12 विधायक होंगे इस स्टेप से एडजस्ट , संसदीय सचिव और चेयरमैन दोनों जगह होंगे एडजस्ट , वेद प्रकाश सोलंकी , रफीक खान , कृष्णा पूनियां , वाजिब अली , मुकेश भाकर , जगदीश जांगिड़ , वीरेंद्र सिंह समेत प्रमुख विधायकों को पद मिलने के आसार , जुबेर खान की जगह उनकी पत्नी साफिया को पद मिलने की बात कही जा रही , वरिष्ठ नेताओं में गिरिजा व्यास , दुर्रु मियां , डॉ.चंद्रभान , बीना काक के नाम चर्चा में , नए नामों में डूंगर राम गेदर का नाम चर्चा में , बीकानेर संभाग से एक विश्नोई नेता का नाम लिया जा रहा है

Author