बीकानेर, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया एमडी गोविंदम मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर एक्स-रे गली अमरसर कुए के पास, सादुल गंज) के संयुक्त तत्वावधान में) पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा का प्रयावरण संवर्धन हितार्थ भागवत कथा माध्यम से 5000 पौधों के वितरण का अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही श्रीमद् भागवत कथा वाचन माध्यम से संपूर्ण शहर की अनेकों सरकारी स्कूलों कालेज,मे फूलों के पौधों का वितरण हरियालो राजस्थान एवं डॉ रजत ललित सिंगारिया एमडी गोविंदम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान द्वारा बाल संत श्रीछैल बिहारी महाराज के द्वारा भागवत के साथ-साथ आज से 5000 पौधवितरण यात्रा के तहत रोजाना सैकड़ों पौधों का वितरण किया जाता है। पौधा वितरण रोजाना सरकारी स्कूल मंदिर देवालय, कॉलेज,शहर में हो रहे होली के विभिन्न आयोजनों में 5000 पौधा वितरण यात्रा दर्शन साधना यूट्यूब चैनल और ईश्वर टीवी के माध्यम से प्रसारण हो रही कथा के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के फूलों के कनेर,रातरानी, चांदनी,गेंदा,
पेटूनिया,सलेविया, विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे “हरियालो राजस्थान के तहत भागवत माध्यम से पौध वितरण हो रहा है। उपरोक्त आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ “गोविंदम हॉस्पिटल के एमडी डॉ रजत ललित सिंगारिया एवं बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के”द्वारा पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत सप्ताह कथा माध्यम से 5000 पौध वितरण द्वारा साधना यूट्यूब चैनल एवं ईश्वर टीवी चैनल पर प्रसारित हो रही भागवत कथा एवं 5000 पौधा वितरण यात्रा डॉ रजत ललित सिंगारिया एमडी गोविंदम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशयलि एंड ट्रॉमा सेंटर एक्स-रे गली सादुल गंज अमरसर कुए के पास के संयुक्त तत्वाधान में 5000 फूलों के पौधों का वितरण तीसरे दिन भी सैकड़ों पौधों का वितरण किया। जिसके तहत “आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य इन्दिरा गोस्वामी,एनएसएस प्रभारी सुनीता गहलोत के साथ कालेज बालिकाओं और शिक्षिकाओं मैं पौधा वितरण समय मे केप्री ग्लोबल फाइनेंस सेल्स मेनेजर कुशालसिंह भाटी,आवास फाइनेंस के सेल्स मैनेजर यशपाल चौहान और योगेश बिस्सा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे”।संत मनुजी महाराज ने बताया। कि कथा वाचक पुज्य बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा भागवत कथा का पांचवे दिवस की कथा का वाचन करते हुए कृष्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया।कृष्ण की बाललीलाओ के साथ माखन चोरी लीला,नंदगांव मे नंदोत्सव मनाना,पुतना उद्धार, शकटभंजन लीला,तृणावत उद्धार, व कालियानाग प्रसंग,गऊ चराना,वस्त्र चोरी लीला द्वारा गोपियो को वरुणदेव का अपमान ना करने का प्रसंग,गिरिराजधारण प्रसंग, कंस का उद्धार, संदीपनी आश्रम मे भगवान कृष्ण की शिक्षा,आदि कथाऐ सुनाई।श्रीछैल विहारी ने कहा कि “विषय विकार कामनाओं के वशीभूत जीवात्मा सदैव पतन की ओर जाता है”।उपरोक्त सभी विषय विकार कामनाओं से मुक्ति का मूल मंत्र है श्रीभगवत नाम का आश्रय लेना । कथा संत मनु जी महाराज के सानिध्य में हो रही। अभियान के तहत उपरोक्त जानकारी देते हुए संत मनु महाराज ने बताया कि पौध वितरण सेवा में कुशालसिंह भाटी,नितेशआसदेव चांदनी यशपाल चौहान योगेश बिस्सा,नंदनी नारायण पुरोहित सीमा पुरोहित, की देखरेख में समस्त कथा व पौधवितरण सेवा हो रही है ।