












बीकानेर,विप्र सेना बीकानेर जिलाध्यक्ष इन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर की गोचर भूमि के अधिग्रहण के विरोध में आगामी होने वाले आंदोलन को समर्थन दिया गया जिसमे बीकानेर राम झरोखा के महामंडलेश्वर संत श्री सरजुदास जी महाराज ने कहा की धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा आंदोलन समिति के कार्यकर्ता शिवकुमार गहलोत ने गोचर भूमि के सम्पूर्ण कागजात प्रस्तुत किए और गोचर भूमि के बारे में जानकारी दी इसके बाद विप्र सेना के संभाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय ने कहा कि गौ माता और गोचर भूमि की रक्षा के लिए ब्राह्मणों ने हमेशा लड़ाइया लड़ी है और जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे विप्र सेना के प्रदेश प्रवक्ता रामावतार उपाध्याय ने कहा की हर समाज के लोगो से विप्र सेना की टीम संपर्क करेगी और गोचर भूमि का अधिग्रहण किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा ने बताया कि सरकार को बीकानेर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की जानकारी प्रशासन अच्छे से अवगत नहीं करा रहे है क्योकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जानता की भावनाओ के खिलाफ जाकर कोई कार्य नहीं करती इसलिए सरकार तक यहाँ के धरातल की सूचना पहुचानी चाहिये इस अवसर पर एडवोकेट नरेंद्र शर्मा नीरज कुमार शर्मा भगवती प्रसाद गॉड मनीष गॉड घनश्याम शर्मा पुरुषोत्तम तिवारी महादेव उपाध्याय धर्मेन्द्र सारस्वत मुकेश सारस्वत रामेश्वर पानेचा मनोज गौड़ सुनील गिरधारी पंचारिया प्रेरणा पंचारिया गोपाल उपाध्याय जयकिशन उपाध्याय सरवन सिंह नवदीप उपाध्याय अशोक शर्मा टीकमचंद पंचारिया पवन सारस्वत किशोर सिंह नवरत्न शर्मा धनपत मारू सूरज शर्मा ओमप्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे विप्र सेना जिलाध्यक्ष इन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विप्र सेना पशुपालकों गौ माता और प्रकृति के संरक्षण के लिए समर्पित रहेगी
