Trending Now

­

बीकानेर,खाजूवाला- खाजूवाला विधानसभा के तहसील पुगल के चक 2 एडी आडुरी को राज्य सरकार द्वारा राजस्व ग्राम घोषित कर उसका नामकरण बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर अम्बेडकर नगर करने पर ग्रामीणों ने खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का आभार व्यक्त किया।
ग्रामवासी दयालाराम मेघवाल व थानाराम मेघवाल ने बताया हमारा गांव चक 2 एडी आडुरी अभी तक राजस्व ग्राम नहीं था गांव में निवासी सभी ग्रामीणजन अनुसूचित जाति के मेघवाल समाज से है गांव राजस्व ग्राम नहीं होने से सरकार द्वारा मिलने सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था अब खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल के प्रयास से आज हमारा गांव राजस्व ग्राम घोषित होने का नोटिफिकेशन जारी हुआ और गांव का नाम हमारे आदर्श बाब साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर अम्बेडकर नगर कराने पर गांव में खुशी का माहौल है हम सभी ग्रामवासी विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल का आभार व्यक्त करते हैं ग्रामीणों ने विधायक आवास पर मिलकर डॉ विश्वनाथ मेघवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया
ग्रामवासी खेताराम मेघवाल महादाराम मेघवाल सिवाराम मेघवाल पजुराम मेघवाल महाडाराम मेघवाल देवाराम मेघवाल महेन्द्रराम मेघवाल श्रवणराम मेघवाल अलुराम मेघवाल चंदाराम मेघवाल गुलाराम मेघवाल भीमाराम मेघवाल मांगीलाल मेघवाल घेवरराम मेघवाल पप्पूराम मेघवाल जेठाराम मेघवाल मनहर राम लोगचन्द कोडेचा किसन पडिहार निर्मल मेघवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया

Author