Trending Now




 

 

बीकानेर– बीकानेर की आमजनता की लड़ाई लड़ते हुए काँग्रेस पार्षद गणों ने नए टिपर की व्यस्था के तहत कचरा ट्रॉली बंद करने और आमजन पर यूजर चार्ज लगाने के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने अंजना खत्री, जावेद परिहार, शिवशंकर बिस्सा और मनोज विश्नोई की अगुआई में आज विरोध करने का निर्णय किया और उसको देखते हुए अलर्ट हुआ निगम प्रशासन के आयुक्त गौरी सर्किट हाउस में पार्षदों से वार्ता करने पहंचे

तब पार्षद जनों ने पहले से चल रही कचरा ट्रेक्टर ट्रॉली बंद नही करने और यूजर चार्ज को जनता पर ना थोपने की मांग रखते हुए लिखित आदेश नए टिपर के उद्धघाटन से पहले जारी करने की बात आयुक्त के सामने रखी तब आयुक्त महोदय ने इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करने की बात कही और अब आदेश जारी हुए और आयुक्त ने इसकी कॉपी पार्षदजनो को उपलब्ध करवाई

बीकानेर कांग्रेस पार्षदों की एकता का ही परिणाम रहा कि जनता को यूजर चार्ज की मार से बचाया गया और इस पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्षदों ने इसको आमजनता की जीत बताया साथ ही आगे भी आमजन की समस्याओं के लिये संघर्ष जारी रखनेकी बात कही

पार्षदगणों मांग मान ली गई

1 अब टेक्क्टर यथावत रहेंगे

2 यूजर टेक्स बोर्ड मीटिंग में तय होगा

3 ऑटो टिपर के कर्मचारी नही हटाये जाएंगे

आज पार्षद एकता की जीत हुई

 

इस अवसर पर अंजन खत्री, शिवशंकर बिस्सा, जावेद परिहार, मनोज विश्नोई, नितिन वत्सस, ताहिर हसन कादरी,आजम अली मोहम्मद रफीक ,शहबाज खान सत्तार सुभाष स्वामी अब्दुल वाहिद,सुनील गेदर,वसीम फिरोज प्रफुल्ल हटीला,नंदू जावा,आदर्श शर्मा,मनोज किराडू,मनोज जनागल,अकबर खादी,शशिकला राठौड़,रमजान कच्छावा,प्रदीप नायक,मो.असलम,दुर्गादास छंगाणी,सुशील सुथार जावेद पंवार सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे

 

Author