Trending Now

बीकानेर,आगामी 15 जनवरी को गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा, 78 वां सेना दिवस मनाने जा रही है, कार्यक्रम के संयोजक एवं गौरव सेनानी एसोसिएशन , बीकाणा के अध्यक्ष कर्नल हेमसिंह शेखावत, “सेना मेडल” ने बताया कि, भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास और फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है । यह दिन उन सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है, जो हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और देश के गौरव को बचाए रखते हैं ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया की समारोह को वृहद स्तर पर मनाने के लिए बीकानेर की प्रमुख स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा, तथा इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड्स एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा ।
15 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे स्थानीय कीर्ति स्तंभ, पब्लिक पार्क बीकानेर में धूमधाम एवं पूरे जोश से ओत प्रोत इस समारोह में पूर्व सैनिक अधिकारियों के उद्बोधन, देशभक्ति गीत एवं कविताओं द्वारा इस समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी ।

Author