
बीकानेर,विश्वविद्यालय ने उत्तीर्ण परीक्षा वर्ष 2024 में स्नातक / स्नातकोत्तर / प्रोफेशनल (अंतिम वर्ष) के डाटा उपाधि मुद्रण के उद्देश्य से विश्वविद्यालय वेबसाईट mgsubikaner.ac.in व univindia.net पर जारी कर दिए गये है। विद्यार्थी अपने रोल नम्बर और नामांकन संख्या से अपने डाटा चैक कर सकता है। यदि किसी विद्यार्थी के हिन्दी व अंग्रेजी नाम एवं फोटो में कोई त्रुटि है तो मय दस्तावेज व्यक्तिगत/डाक द्वारा/[email protected] के माध्यम से विश्वविद्यालय (उपाधि अनुभाग) में दिनांक 15.09.2025 तक प्रेषित कर सकता है। इस हेतु संबंधित विद्यार्थी को मैसेज भी भेज दिया गया है।