Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त कितनी मुस्तैद रहती है उसका जीता जागता सबूत शहर के ह्रदय स्थल कोटगेट पर आज अलसुबह देखने को मिला, जंहा भारी भरकम एक ट्रक ट्रेलर सट्टा बाजार में नाले में फंसा दिखा । इस ट्रक के बीच रोड पर फंसने के कारण सट्टा बाजार की सड़क अवरुद्ध हो गई है । दरअसल शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। बावजूद इसके नो एंट्री जोन में कोटगेट तक ट्रेलर बिना किसी रोक टोक के घुस आया । हैरानी की बात तो यह है कि इस बड़े ट्रक को यंहा तक आने के दौरान रोकने वाला एक भी पुलिसकर्मी नही मिला । जो कि पुलिस की गश्त पर सबसे बड़ा सवालिया निशान है ।एसपी तेजस्वनी गौतम के कड़े निर्देशों के बावजूद पुलिस रात्रिकालीन गश्त में दिलचस्पी ना दिखाते हुए दिन में चालान काटने में ज्यादा रूचि रखती है । जबकि कोटगेट,सट्टा बाजार, केईएम रोड में कई बार चोरो ने दुकानों के ताले तोडकर दुकानदारों के लाखो की चपत लगाई है । सट्टा बाजार में जंहा पर यह ट्रेलर फंसा है ठीक उसके सामने स्थित नोटों की माला बेचने वाली दुकान में पूर्व में चोरी हो चुकी है । इस सन्दर्भ में व्यापारियों द्वारा कई बार पुलिस को रात्रिकालीन गश्त के लिए पुलिसकर्मी की नियमित ड्यूटी लगाने की गुहार कर चुके है ।

अफ़सोस की बात है कि अगर शहर के ह्रदय स्थल पर ही ऐसे हाल है तो बाहरी इलाको में क्या होंगे यह बयाँ कर पाना मुश्किल है । बहराल खबर लिखे जाने तक ट्रेलर सट्टा बाजार में बीच रोड़ फंसा खड़ा था वहीँ व्यापारीयों भीड़ मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे थे।

Author