Trending Now




बीकानेर,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास नो एंट्री एरिया में घुसे ट्रक ने दो मकानों को टक्कर मार दी। दोनों मकानों में दरार आ गई है। जिसमें एक मकान गिरने की स्थिति में आ गया है, जबकि दूसरे के आगे बनी चौकी टूट गई। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने ट्रक को रोक लिया और हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गंगाशहर से लक्ष्मीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर बीकाजी टेकरी के पास ये ट्रक मोहता सराय की ओर जाने के बजाय शहर की ओर चला गया। जहां से बेक लेने के दौरान पीछे दो मकानों को टक्कर मार दी। इससे ब्रदी माली के घर को ज्यादा नुकसान हुआ है। टक्कर इतनी जोर से लगी कि मकान में दरारें आ गई। घर के अंदर बैठे माली परिवार के सदस्य घबराकर बाहर आ गए। पास ही स्थित जेठमल छंगाणी के घर को भी नुकसान पहुंचा है। उसके घर में दरार आने के साथ ही आगे बनी चौकी पूरी तरह टूट गई। घटना के बाद ट्रक को रोक लिया गया। ट्रक चालक को भी बिठा लिया। बाद में गंगाशहर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद लोगों को दूर किया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। फिलहाल ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। चालक से भी पूछताछ की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

शहर के नाकों से लेकर बीच-बीच में बने पांच से ज्यादा नो एंट्री जोन के चौकपोस्ट पार करता हुआ एक ट्रक न केवल बीकानेर शहर की घनी आबादी में कैसे घुसा इसको लेकर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है। बताया जा रहा है कि हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक इस कदर हड़बड़ा गया कि काफी देर तक कुछ बताने की स्थिति में नहीं रहा । इसके बावजूद प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शहर के बाइपास से होते हुए लालगढ़ की ओर जाना था और वह शहर में प्रवेश कर गया। यहां गलियों तक पहुंच गया और दुर्घटना कर बैठा। मौके पर मौजूद अब्दुल सत्तार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मकान को नुकसान पहुँचा है।

 

Author