Trending Now












बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों ओवरलोड वाहनों का आवागमन परवान पर है।भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर का कहना है पूरी पूरी रात और अलसुबह ओवरलोड वाहनों का आवागमन रहता है और यह सभी पुलिस थानों, पुलिस नाकों, आरटीओ, खनन विभाग, टॉल नाकों से होकर गुजरता है और कोई इन्हें नहीं रोकता। ओवरलोड वाहनों का आवागमन कोलायत, नाल, खाजूवाला, जामसर, लूणकरणसर, महाजन आदि थानों से होकर गुजरता है वो भी बेखोफ तरीके से, शासन प्रशासन का कोई भय, नियम कायदा दिखता नहीं कहीं पर भी, शुक्रवार को जामसर जगदेववाला के बीच तीन लोगों का जीवन चला गया एवं सात गम्भीर घायल हो गए हैं ओवरलोड बिना नम्बर के ट्रोले ने बेकसूर लोगों के जीवन लील लिए। हमारी मांग है जिले के संवेदनशील जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा से की वे ततपरता दिखाते हुए जिले में ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए सभी पुलिस थानों, आरटीओ, खनन विभाग एवं टॉल नाकों को पाबन्द करने की कार्यवाही जनहित में सुनिश्चित करें।

Author