
बीकानेर, नगर निगम की ओर से चलाएं जा रहे कचरा संग्रहण के लिये ठेके पर लगे टे्रक्टर फर्म को भुगतान नहीं देने के विरोध में ट्रेक्टर संचालकों ने ट्रेक्टरों सहित नगर निगम के सामने विरोध जताया। ट्रेक्टर संचालकों का कहना है कि एक ओर तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिये 80 वार्डों में कचरा संग्रहण के लिये ठेके पर ट्रेक्टर लगा रखे है। लेकिन निगम की ओर से पिछले तीन महिनों से भुगतान नहीं कि या जा रहा है। जिसके चलते कार्मिकों को माह का वेतन देना भी भारी पड़ रहा है। इस बारे में अनेक बार निगम आयुक्त,महापौर को अवगत करवा दिया। तीन पहले जिला कलक्टर को भी ज्ञापन दिया था। जिस पर कलक्टर ने दो दिनों में भुगतान की बात कही थी। लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि निगम एक सप्ताह से पहले भुगतान देने में असमर्थता जता रहा है। ऐसे में ट्रेक्टर संचालकों ने कचरा नहीं क रने का निर्णय लेते हुए सभी टे्रक्टर निगम परिसर के आगे खड़े कर दिए।