Trending Now












भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन ने अब भारत में भी तमाशा दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि महज 19 दिन में 13 राज्यों तक पहुंच गया है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है। ये आंकड़ा अभी और तेजी से बढ़ने की आशंका बनी हुई है। देशभर में ओमिक्रोन को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया गया था, वहीं कुछ राज्यों में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अभी से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया था. उस दिन कर्नाटक के बेंगलुरु में 2 लोग नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे. अभी तक ओमिक्रॉन के 13 राज्यों में केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा 54-54 मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं. अब तक 77 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. बहरहाल ओमिक्रोन का असली रूप सामने आना बाकी है लेकिन हालातों को देखते हुए सावधानी बेहद जरूरी है।

Author