एक साथ 10 बच्चे पैदा… विश्व एक साथ 10 बच्चे पैदा करने वाली महिला की बात निकली झूठ, पुलिस ने किया अरेस्ट फाइल फोटो पड़ा भारी दक्षिण अफ्रीका की एक महिला ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि उसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है. इस महिला के बारे में अब कहा जा रहा है कि उसने खुद से ये कहानी बनाई थी. पुलिस ने इस महिला को अरेस्ट कर लिया है औऱ उसे एक अस्पताल के मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 37 साल की महिला गोसियामी को जोहानसबर्ग में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. इस महिला को लेकर उनके पार्टनर तेबोहो सोतेत्सी ने दावा किया था कि इस खबर के वायरल होने के बाद से ही ना तो वे गोसियामी को मिल पाए हैं और ना ही इन बच्चों को उन्होंने देखा है. 37 साल की इस महिला ने 7 जून को सुर्खियां बटोरी थीं जब दक्षिण अफ्रीका की स्थानीय मीडिया में सामने आया था कि इस महिला ने 10 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. तेबोहो ने शुरुआत में खुद ही मीडिया को इन बच्चों को लेकर जानकारी दी थी लेकिन कुछ दिनों बाद वे अपने बयान से पलट गए थे. तेबोहो ने कहा था कि गोसियामी ना तो अपनी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी दे रही है और ना ही बच्चों को लेकर कुछ बता रही है. दक्षिण अफ्रीका नेशनल डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ का कहना है कि उन्होंने खुद जांच की है और पाया है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस महिला ने एक साथ 10 बच्चों को पैदा किया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के एक लोकल मीडिया आउटलेट और स्वतंत्र मीडिया के अनुसार, इस महिला को 10 बच्चे हुए हैं लेकिन अस्पताल की लापरवाही को छिपाने के लिए अब इस महिला को फंसाने की साजिश रची जा रही है. हालांकि ये आउटलेट इन बच्चों का कोई सबूत अभी तक पेश नहीं कर पाया है. वही इस मामले में महिला की वकील का कहना है कि उन्हें इस मेंटल अस्पताल में उनकी मर्जी के खिलाफ रखा जा रहा है और वे उन्हें आजाद कराने के लिए एक कोर्ट ऑर्डर के लिए अप्लाई करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरी क्लाइंट ने ये भी कहा है कि वे मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हैं. मामले इस महिला ने अपने पार्टनर पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेबोहो और उनकी फैमिली ने इन बच्चों के नाम पर पब्लिक से डोनेशन लिया है. वही न्यूज साइट आईओएल के मुताबिक, इस महिला को अस्पताल में कई तरह के टॉर्चर का भी सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड मोरक्को में माली की हलीमा सिसी के नाम था. उन्होंने एक साथ 9 बच्चे पैदा किए थे और इसी के साथ उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. TAGSSOUTH AFRICA WOMEN POLICE ARREST दक्षिण अफ्रीका महिला पुलिस अरेस्ट
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक