
बीकानेर,नोखा उपखंड के मुकाम गांव की रोही में हुई आगजनी की घटना में एक काश्तकार की ढाणी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से पशुधन की झुलसने से मौत हो गई और घरेल सामान और ढाणी में रखा अनाज भी खाक हो गया। जानकारी के अनुसार रतनाराम बिश्नोई की ढाणी में लगी आग पर काबू पाने के लिये स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की लेकिन पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन ढाणी में बंधी गाय की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई और लाखों रूपये का सामान जल गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है,आशंका है कि चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण भडक़ी आग ने समूची ढाणी को अपनी चपेट में ले लिया। इसी सूचना मिलने पर हल्का पटवारी भगवंत लोहार घटना स्थल पर पहुंचे।