Trending Now












बीकानेर,फड़ बाजार में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये पहुंची नगर निगम प्रशासन और यातायात पुलिस टीम को शनिवार सुबह भारी जन विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने फड़ बाजार का मुआयना कर बाजार में अस्त व्यस्त खड़े ठेलों को हटाने का आव्हान किया था। लेकिन बाजार के ठेले वालों ने अपने गाड़े नहीं हटाये। शनिवार कार्यवाही के लिये पहुंची नगर निगम और यातायात पुलिस की टीम ने अस्त व्यस्त खड़े ठेले हटाने शुरू किये तो मौके पर ठेले वालों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर टीम का घेराव कर लिया। मौके पर स्थिति बिगडऩे की सूचना मिलने के बाद कोटगेट और सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी फड़ बाजार पहुंच गया। सीआई यातायाता प्रदीप सिंंह चारण ने बताया कि फड़ बाजार में दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे यातायात बाधित रहता है। इसके लेकर संभागीय आयुक्त ने फड़ बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिये है। उनके निर्देश की पालना में फड़ बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर कार्यवाही की जायेगी।

Author