
बीकानेर,स्वराज-आजादी की अमर गाथा को बड़े ही रोमांचकारी, संगीतमय और मनोरंजक तरीके से प्रयत्न संस्था,गुरुग्राम के बच्चों की टीम ने 13,14 और 15 अगस्त को अपने तीन दिवसीय दौरे में सात शो का आयोजन किया
स्वराज, आजादी के आंदोलन में 1925 से लेकर 1931 तक की युवा जोशीले त्यागी क्रांतिकारियों की बलिदान गाथा पर आधारित है जिसमें काकोरी ट्रेन डकैती से लेकर भगत सिंह की फांसी तक की सारी घटनाएं बड़े ही सधे तरीके से चुस्त पटकथा और सशक्त डायलॉग शामिल रहे।
इस जबरदस्त जोशीले सांस्कृतिक शो का लेखन निर्देशन और संपूर्ण प्रस्तुतीकरण प्रणीत सुशील के द्वारा किया गया तो स्वयं एक कलाकार, लेखक नाटककार विज्ञानी और विचारक हैं। प्रस्तुत नाटक में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जैसे प्रमुख क्रांतिकारी नेताओं के सिर्फ एक्शन कृत्यों को ही नहीं बल्कि उनके विचारों के उच्च स्तर को भी शामिल किया गया जिसे स्कूली बच्चों ने अपने जीवन अभिनय से बिल्कुल मूर्त रूप दे दिया। सभी जगह स्वराज की भरपूर प्रशंसा हुई और इस टीम को और भी कई जगह इस नाटक का मंचन करने के अवसर भी प्रदान किए गए।
जिन स्कूलों को और अन्य सेवा समितियां के आयोजनों में टीम ने भाग लिया वह हैं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर दयानंद पब्लिक स्कूल राज सहायक विद्यालय, जन चेतना एवं कल्याण समिति (जेएनवी कॉलोनी) और बीकानेर सेवा समिति के स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन्होंने अपने इस भव्य सांस्कृतिक शो का मंचन किया।