









बीकानेर,आज विभिन्न समाचार पत्रों में पूगल थाना क्षेत्र के 2 एडी चक में दम्पति के मौत के बाद निराश्रित हुए उनके दो नाबालिग बच्चों से मिलने और उनके आश्रय की व्यवस्था बाबत बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हैल्प लाइन बच्चों से मिलने पुलिस थाना पूगल से समन्वय कर चक 2 एडी, पूगल पहुंचें। जहां पर बच्चों के बारे में जानकारी लिए जाने पर बच्चों के अपने ननिहाल में होना बताया गया जिस पर बच्चों से मिलने गई टीम जिसमें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, सदस्य जन्मेजय व्यास, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अरूणसिंह शेखावत एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 कॉर्डिनेटर प्रवेश आचार्य एवं बाल अधिकारिता विभाग के आउटरिच वर्कर मोहित मेहरा तथा थाना पुलिस पूगल के पुलिसकर्मियों के साथ बालक बालिका एवं उनके नाना-नानी, मामा-मामी एवं गांव के अन्य व्यक्तियों से मिले। टीम द्वारा बालकों से उनके आश्रय के सम्बन्ध में बातचीत की गई तो बालकों ने अपने ननिहाल में रहने की बात कही एवं ननिहाल पक्ष में भी बच्चों को अपने साथ रखने एवं पालना पोषण करने का कहा। बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा परिवार को बच्चों को मिलने वाली सरकार योजनाओं के बारे मे बताया तथा निराश्रित हुए बच्चो के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस थाना पूगल के श्री मनोहरसिंह द्वारा टीम को प्रकरण के बारे में और परिवार के बारे में जानकारी दी गई।
