Trending Now












बीकानेर,धीरे-धीरे आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर मुश्किल कार्डियक इन्टरवेन्शन्स का हब बनता जा रहा है । खाजुवाला के 53 वर्षीय पुरूष को हृदय की दो नसों के बंद होने के कारण बाईपास सर्जरी के लिए जयपुर रेफर किया। फिर परिजनों को किसी ने बताया कि एक बार आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एल. स्वामी से मिले। डॉ. स्वामी ने दो स्टंट लगाकर मरीज की जान बचा है एवं बड़ी बाईपास सर्जरी होने से बचाया है। ये स्टंट चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत निःशुल्क लगाये गये है। विदित रहे आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर की टीम ने बीकानेर के अन्य विभिन्न अस्पतालों से जयपुर रैफर किये गये लगभग 300 से अधिक मरीजो में से लगभग 290 मरीजों को अत्याधुनिक तकनीकों से स्टंट लगाकर बड़ी बाईपास सर्जरी होने से बचाया है । अतः अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से बाईपास के लिये भेजे गये मरीजों में अब स्टंट लगाना हुआ संभव ।

Author