Trending Now




बीकानेर,कोलायत की रा.उ.प्रा.वि के प्रधानाध्यापक व स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 50 दिनों से कलेक्टर परिसर में आमरण अनशन पर बैठी अध्यापिका मुख्यमंत्री से मिलने बीकानेर से पैदल मार्च पर जयपुर के लिए रवाना हुई। शिक्षिका ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने व फर्जी हस्ताक्षर करवाने तथा उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले प्रधानाध्यापक टीकू मेघवाल रा.उ.प्रा.वि. कोलायत व प्रधानाध्यापक के पक्ष में फर्जी बयान देने वाले स्कूल स्टाफ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही व प्रधानाध्यापक को बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रा.उ.मा.वि. श्रीकोलायत पीईईओ संदीप गौड़ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठी है।, लगभग 46दिन के बावजूद प्रशासन उसकी मांग पर सुनवाई नहीं कर रहा। शिक्षिका ने बताया कि उसकी तबीयत दिनोंदिन खराब होती जा रही है, लेकिन प्रशासन नींद में सोया हुआ है। शिक्षिका ने बताया कि वह पिछले 46 दिन से कलक्टर के परिसर के सामने धरने पर बैठी है, परंतु जिला कलक्टर नमित मेहता ने उसकी मांग को सुनना भी जायज नहीं समझा, इसलिए उसने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पैदल जयपुर जाने का निर्णय लिया है।

Author