Trending Now

 

 

pali: गुड़ा एंडला थाना (Guda Endla Police Station) क्षेत्र के एनएच 162 हाईवे पर जोधपुर की ओर जा रहे टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिससे टैंकर (Tanker) असंतुलित हो जाने से पलटी खा गया. पलटी खाने के बाद टैंकर में आग लग गई. जिसके चलते टोंक जिले के बीसलपुर गांव निवासी ड्राइवर ओम प्रकाश गुर्जर की आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. टैंकर में ज्वलन शील पदार्थ था. यह टैंकर टोंक से जोधपुर के लिए जा रहा था. सूचना पर गुड़ा एंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में लगी आग पर काबू पाया. घटना के चलते हाईवे पर जाम लग गया. जिससे यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी रास्ते से हटाया गया.

 

 

ज्वलन शील पदार्थ ले जा रहे टैंकर में जैसे ही आग लगी तो घटना स्थल पर स्थानीय और हाईवे से आने-जाने वाले लोग वहीं पर रूक गए. लोग टैंकर (Tanker) के पास पहुंचे तो टैंकर का खलासी (Khalasi) सो रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाल कर सुरक्षित किया. टैंकर में आग इतनी भीषड़ लगी हुई थी की इसे देखने वाला हर शख्स अचंभित था. स्थानीय लोगों ने बताया की यह हादसा ओवर टेक करने की वजह से हुआ है. जबकि हाईवे पर आवागमन सामान्य था.

 

Author