Trending Now




बीकानेर, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल तथा जिला स्वीप अधिकारी नित्या के. के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को दवा रंगोली का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक सरकारी अस्पतालों में चिकित्सको, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी सहित अस्पताल स्टाफ द्वारा स्टोर में उपलब्ध दवाईयों से श्रृंखला बनाकर रंगोली सजाई गई। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने जानकारी दी कि अस्पतालों में दवाईयों की स्ट्रिप, बोतल, शीशी, सिरिंज व पाउच इत्यादि का उपयोग करते हुए सहज दृश्य स्थान पर मतदान की रंगोली सजाई गई। जिसमें “स्वस्थ लोकतंत्र की अचूक दवा, शत प्रतिशत मतदान” का संदेश दिया गया। डीपीसी मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि रंगोली के साथ-साथ स्टाफ द्वारा वीडियो संदेश जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी आधिकारिक मतदान की अपील की गई है। धनतेरस के अवसर पर राजकीय अवकाश होने के बावजूद प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक ओपीडी के दौरान ही अस्पताल कार्मिकों ने बहुत सुंदर दवा रंगोलिया सजाई जो कि अपने तरह का अपूर्व प्रयास है।

Author