










बीकानेर,उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान इसी रविवार 23 नवंबर को आयोजित होगा। बुधवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री सुरेश कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छूटे उसके लिए बेहतर माइक्रो प्लैनिंग व कार्य संपादन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 23 नवंबर को सभी बूथ पर अधिकतम लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रविवार को समस्त विद्यालय जहां टीकाकरण बूथ बनेगा, उनका खुलना और आवश्यक टेबल कुर्सी वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान पोलियो अभियान की सूचना प्रसारित की जाए साथ ही बच्चों की डायरी में भी इसकी सूचना अंकित हो। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक पोलियो अभियान आयोजित नहीं हो जाता समस्त वैक्सीन स्टोर व कोल्ड चैन पॉइंट पर बिजली की आपूर्ति में व्यवधान ना आए ताकि वैक्सीन की कोल्ड चेन अटूट रखी जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने सभी ब्लॉक सीएमओ तथा शहरी प्रभारी को शत प्रतिशत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 4,26,254 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान से संबंधित लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी है। अभियान के लिए 6 लाख पोलियो वैक्सीन डोज जिले को मिल चुकी है जिनमें से 4,70,000 डोज कोल्ड चेन पॉइंट को उपलब्ध करवा दी गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग विद्यार्थियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट गाइड व रोटरी क्लब के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने माइक्रो प्लान दुरुस्त करने और कच्ची बस्तियां जो अब तक छूट गई थी या नई बसी हुई कॉलोनियों को माइक्रो प्लान में शामिल करते हुए चिन्हित हाई रिस्क क्षेत्र विशेषकर ब्लॉक कोलायत व खाजूवाला के ईट भट्ठा व खारा सहित कच्ची बस्तियों के बच्चों को सुनिश्चित पोलियो खुराक पिलाने हेतु निर्देशित किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी ने अभियान के तकनीकी विषयों के बारे में बताया। इस अवसर पर उपनिदेशक आईसीडीएस सुभाष बिश्नोई, उप निदेशक आयुर्वेद डॉ सागरमल शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, आईएमए की ओर से डॉ सी एस मोदी, डॉ हरमीत सिंह, पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डीपीओ सुशील कुमार, नकुल शेखावत,ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन, डॉ कल्पना डांगी, डॉ कैलाश गहलोत, डॉ विभय तंवर, लायंस क्लब से अशोक बंसल, रोटरी क्लब से आलोक प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पदमा तिवारी, अल्पसंख्यक मामला विभाग से राजेश कालवा, यूएनडीपी के योगेश शर्मा, ममता कामरा, विभिन्न नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी व बीपीओ मौजूद रहे।
