Trending Now












बीकानेर,श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक  रामगोपाल खड़गावत द्वारा छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया और साथ ही योग और जीवन पर परिचर्चा राखी गई जिसमे योगाचार्य खड़गावत ने योग से शरीर की विभिन्न व्याधियों के निवारण के उपचार बताए । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने योग को प्राचीन भारतीय जीवन का आधार बताया और वर्तमान में कोरोना जैसी महामारियों से बचने के लिए योग को महत्वपूर्ण उपाय बताया । द्वितीय सत्र में छात्राओं ने बीकानेर के ऐतिहासिक स्थल गजनेर गांव का भ्रमण किया जहां जल संरक्षण मिशन के तहत गजनेर झील और तालाब पर श्रमदान किया और ग्राम पंचायत में जाकर पंचायत व्यवस्था पर परिचर्चा की ।

Author